हैदराबाद में स्कूल में दोपहर के भोजन के दौरान पूरी खाने से 11 वर्षीय लड़के की मौत

By रेनू तिवारी | Nov 26, 2024

हैदराबाद से एक दर्दनाक घटाना सामने आयी हैं। हैदराबाद में स्कूल में दोपहर के भोजन के दौरान पूरी खाने से 11 वर्षीय लड़के की मौत गयी हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को हैदराबाद में एक 11 वर्षीय लड़के की स्कूल में दोपहर के भोजन के दौरान एक बार में तीन से अधिक पूरी खाने से कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: IFFI Goa 2024 | Boman Irani की पहली निर्देशित फिल्म 'The Mehta Boys' ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में धूम मचाई


लड़के के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उन्हें स्कूल से एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ "तीन से अधिक पूरी" खा ली है, जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

 

इसे भी पढ़ें: PAN 2.0 हुआ लॉन्च, अब बनवाने पड़ेंगे नए पैन कार्ड? जानें पूरी डिटेल


छठी कक्षा के छात्र लड़के को स्कूल के कर्मचारियों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार