पिछले साल दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों में आई 11 फीसदी कमी: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2018

नयी दिल्ली। देश के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर होने वाले विरोध प्रदर्शन का केंद्र माने जानी वाली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसे विरोध प्रदर्शनों में कमी दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 के मुकाबले साल 2017 में ऐसे विरोध प्रदर्शनों में 11 फीसदी कमी दर्ज की गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश भर के संगठन राजनीतिक, सामाजिक, श्रम, युवा और छात्रों से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में यहां प्रदर्शन करते रहे हैं।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के आंकड़ों के अनुसार साल 2017 में विभिन्न तरह के कुल 9,546 विरोध प्रदर्शन दिल्ली में हुए। इन प्रदर्शनों की संख्या साल 2016 के 10,784 प्रदर्शनों की अपेक्षा 11 प्रतिशत कम रही। प्रदर्शनों में 4,116 धरने, 1,586 विरोध प्रदर्शन, 320 जुलूस, 443 मार्च और रैलियां निकाली गई। कुल 751 सभायें और 2,330 अन्य तरह के कार्यक्रम यहां आयोजित हुए थे।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पिछले साल अक्तूबर में जंतर मंतर पर सभी तरह के धरनों और विरोध प्रदर्शनों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया था। अधिकरण का कहना था कि इससे पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन होता है। इस वजह से विरोध प्रदर्शनों में कमी आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सभी प्रदर्शनों से सहज तरीके से निपटा गया।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी