पुणे में बस-ट्रक के बीच टक्कर में 11 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2017

पुणे। पुणे सोलापुर राजमार्ग में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस के ट्रक से टकरा जाने से आज 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना कोरेगांव के नजदीक की है जब श्रद्धालु सोलापुर जिले में स्थित एक मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना में 10 श्रद्धालु और बस चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इनमें से ज्यादातर मुंबई के उपनगर मुलुंड के थे और सेलापुर के अक्कालकोट मंदिर जा रहे थे।

 

पुणे जिला पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बस चालक ने रास्ते में जा रहे एक सुअर को बचाने के चक्कर में वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस दूसरे लेन में चली गई और सोलापुर की ओर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।’’ मृतकों की पहचान विजय काले, ज्योति काले, योगेश लोखंडे, जयवंत चव्हाण, योगिता चव्हाण, रेवती चव्हाण, जगदीश पंडित और शैलजा पंडित शामिल हैं। सभी मुलुंड के रहने वाले थे जबकि प्रदीप और सुलभा पुणे जिले के जुन्नार के थे। बस चालक की पहचान केतन पवासर के रूप में की गई है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी