अफ्रीकी देश सेनेगल के एक अस्पताल में लगी भयंकर आग, 11 शिशुओं की हुई मौके पर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2022

तिवाउने (सेनेगल)।अफ्रीकी देश सेनेगल में एक अस्पताल की नवजात इकाई में आग लगने से 11 शिशुओं की मौत हो गई। राष्ट्रपति मैकी सैल ने यह जानकारी दी। सैल ने बताया कि हादसे में केवल तीन शिशुओं को बचाया जा सका। उन्होंने बृहस्पतिवार से तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का आह्नान किया। आग बुधवार रात राजधानी डकार से 120 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वी तिवाउने शहर के अब्दुल अजीज सई दबाख अस्पताल में लगी।

इसे भी पढ़ें: नाटो संबंधी वार्ता के लिए तुर्की में हैं स्वीडन और फिनलैंड के प्रतिनिधि

प्रत्यक्षदर्शी ममदौ मबाये ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अस्पताल के अंदर की स्थिति भयानक थी, हर तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार नजर आ रहा था। वहीं, हादसे में अपने शिशु को खोने वाले मुस्तफा सिस्से ने कहा कि वह अब तक नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं कि उनका बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा। मेयर डेम्बा डीओप के मुताबिक, अस्ताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। स्थानीय मीडिया ने आंतरिक मंत्री एंटोनी डियोम के हवाले से कहा कि अधिकारी अस्पताल की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की सुरक्षा का जायजा लेंगे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी