By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2020
नयी दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर से निकालकर लाए गए 104 भारतीयों को यहां आईटीबीपी के केंद्र में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया का विशेष विमान 324 भारतीयों को शनिवार को वुहान से दिल्ली लाया था। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह यहां पहुंचे इन 324 लोगों में से 88 महिलाओं, 10 पुरुषों और छह बच्चों को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में विशेष पृथक केंद्र लाया गया।
इसे भी पढ़ें: केरल में कोरोना वायरस की मरीज को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज भेजा गया
उन्होंने कहा कि इन सभी यात्रियों की पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच की गई और अब दूसरी जांच छावला केंद्र में चिकित्सक कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र में चिकित्सक एवं अन्य विशेषज्ञ हर समय काम करेंगे। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के परिसर में 25 चिकित्सकों की टीम तैनात है। इनमें से 15 चिकित्सक सफदरजंग अस्पताल से हैं और 10 आईटीबीपी के। केंद्र में निर्धारित समय तक सभी यात्रियों में संक्रमण की जांच की जाएगी। यहां से करीब मानेसर में सेना ने भी इसी तरह का केंद्र स्थापित किया है। इमारत परिसर में किचन और गुसलखानों के अलावा टेलीफोन और वाईफाई जैसी संचार सुविधाएं भी हैं।
इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय