नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के जापान इंडिया इंस्टीट्यूट फॉर मैन्युफैक्चरिंग (जेआईएम) के पहले बैच के सभी विद्यार्थियों को नौकरी मिल गई है। मारुति ने शेयर बाजार को आज यह जानकारी दी। जेआईएम मारुति की कौशल विकास प्रशिक्षण पहल है। उसने यह संस्थान गुजरात में स्थापित किया है।
इसके पहले बैच के सभी विद्यार्थियों को वाहन क्षेत्र में रोजगार मिला है। जेआईएम की स्थापना भारत सरकार और जापान सरकार के बीच भारत में विनिर्माण के लिए 30,000 कुशल श्रमिकों का पूल तैयार करने के लिए हुए समझौते के तहत की गई है।