Uttar Pradesh : झांसी लोकसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2024

झांसी। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया में झांसी संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि झांसी संसदीय क्षेत्र में आने वाले ललितपुर जिले के दो मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं एक अन्य मतदान केंद्र पर तकनीकी समस्याओं के कारण शत-प्रतिशत मतदान की पुष्टि नहीं हो सकी। 


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार महरौनी विधानसभा के ग्राम सौल्दा में बूथ संख्या 277 के सभी 375 मतदाताओं ने वोट डाला जिसमें 198 पुरुष और 177 महिलाएं शामिल रहीं, जबकि ग्राम बम्हौरा नागल के बूथ संख्या-355 पर सभी 441 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 235 पुरुष और 206 महिला मतदाता शामिल हैं। दूसरे गांव बुधनी नाराहट में तकनीकी कारणों से शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संभावना है कि वहां भी शत-प्रतिशत मतदान की घोषणा की जायेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: MD की प्रवेश परीक्षा में नकल करवाने के आरोप में AIIMS के चिकित्सकों समेत पांच गिरफ्तार


बयान में कहा गया है कि मतदान के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप झांसी संसदीय क्षेत्र में 63.57 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। एक युवक को वोट डालने के लिए विमान से लाए जाने की खबरों के बारे में त्रिपाठी ने कहा कि वह व्यक्ति ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से प्रेरित था और स्वेच्छा से आया था। उन्होंने कहा कि अपने गांव से बाहर काम करने वाले कुछ श्रमिक भी वोट डालने के लिए यहां पहुंचे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra में शरद-उद्धव की नहीं गलने देगी दाल, चुनाव नतीजों को लेकर सागर मंथन के बाद बीजेपी का प्लान B तैयार है!

Jharkhand - Maharashtra election result: झारखंड और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल करेगा राज्य या विपक्ष जमेगा कब्जा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Maharashtra और Jharkhand के शुरूआती रुझानों में NDA को बढ़त, भाजपा का दिख रहा दम

हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी... झारखंड की इन 10 सीटों पर किसकी किसकी होगी जीत