100 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 'नफरत की राजनीति' खत्म करने की अपील की

By रेनू तिवारी | Apr 27, 2022

देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा के हालिया मामलों पर 100 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उनसे 'नफरत की राजनीति' को समाप्त करने का अनुरोध किया है। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह, पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई, दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रमुख सचिव टीकेए नायर पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: डॉक्टर की पत्नी और 2 बच्चों की हाई क्वालीफाईड मां थी कराची में सुसाइड बम से खुद को उड़ाने वाली महिला


पीएम को लिखे पत्र में, उन्होंने देश की राजनीतिक स्थिति के बारे में चिंता जताई और कहा कि उनका मानना ​​है कि "हम जिस खतरे का सामना कर रहे हैं वह अभूतपूर्व है और दांव पर सिर्फ संवैधानिक नैतिकता और आचरण नहीं है, यह अद्वितीय समकालिक सामाजिक ताना-बाना है। जो हमारी सबसे बड़ी सभ्यतागत विरासत है और जिसे हमारे संविधान को इतनी सावधानी से संरक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, उसके फटने की संभावना है। इस विशाल सामाजिक खतरे के सामने आपकी चुप्पी बहरा है।"

 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के अलावा इन बड़ी कपंनियों को भी बड़ी रकम में खरीदा जा चुका है, यहां देखिए लिस्ट


उन्होंने पीएम से नफरत की राजनीति को खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आपके वादे को दिल से लेते हुए आपकी अंतरात्मा से अपील करते हैं। यह हमारी प्रिय आशा है कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के इस वर्ष में, पक्षपातपूर्ण विचारों से ऊपर उठकर, आप कॉल करेंगे नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए कि आपकी पार्टी के नियंत्रण वाली सरकारें इतनी मेहनत से काम कर रही हैं।"

प्रमुख खबरें

Sex with Dead Body | लाश के साथ यौन संबंध बनाना भयानक है, लेकिन बलात्कार नहीं... उच्च न्यायालय का ये फैसला आपको कर देगा हैरान

विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

कौन हैं श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर

Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF, अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था