पश्चिम बंगाल में बनाई जा रही है भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची प्रतिमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2021

कोलकाता। बोध गया के एक मंदिर में अगले वर्ष प्रतिष्ठापित करने के वास्ते भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची एक प्रतिमा यहां बनाई जा रही है। प्रतिमा को बनाने वाले का दावा है कि देश में यह विशालतम प्रतिमा है। मूर्तिकार मिंटू पाल द्वारा भगवान बुद्ध की फाइबर ग्लास प्रतिमा बारानगर में घोषपारा क्षेत्र के एक मैदान में बनाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: श्रीकांत और सिंधु लगातार हार के बाद नॉकआउट से लगभग बाहर

पाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगले साल (2022), बुद्ध पूर्णिमा तक बोधगया में मंदिर में विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने की पहल बुद्ध अंतरराष्ट्रीय कल्याण मिशन ने की है। संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार यह देश मेंबुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। पाल ने कहा, ‘‘कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। लेकिन प्रतिमा के विभिन्न भागों को अंतिम रूप देने में महीनों लग जाएंगे, जिसे बाद में मंदिर में ले जाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज