सौ गेंद का प्रारूप अब भी इंग्लैंड की योजनाओं का हिस्सा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

लंदन। घरेलू ढांचे की समीक्षा के बावजूद इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में 100 गेंद का टूर्नामेंट शुरू करने की योजना खत्म नहीं की गई है। बुधवार को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कार्य समूह के गठन की घोषणा की जो पुरुष काउंटी क्रिकेट के ढांचे पर विचार करेगा जो 2020 से लागू होगा। पिछले हफ्ते ईसीबी ने 2020 से शुरू होने वाले आठ टीमों के 100 गेंद के टूर्नामेंट को शुरू करने के इरादे का खुलासा किया था। पहले इस टूर्नामेंट को लेकर संदेह जताया गया था क्योंकि पहले से ही ‘ब्लास्ट’ टी 20 टूर्नामेंट मौजूदा है जिसमें सभी 18 प्रथम श्रेणी टीमें हिस्सा लेती हैं। लेकिन इंग्लैंड के आधे से भी कम पेशेवर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे क्योंकि 18 प्रथम श्रेणी टीमों की तुलना में सिर्फ आठ टीमें खेलेंगी और ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब 100 गेंद का टूर्नामेंट होगा तो इससे बाहर रहने वाले खिलाड़ी क्या करेंगे।

 

ईसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी गोर्डन होलिन्स ने कहा कि कार्य समूह का गठन कर दिया गया है जो इस सवाल का भी जवाब देगा। इस कार्य समूह की अध्यक्षता लीसेस्टरशर के मुख्य कार्यकारी वसीम खान करेंगे। समूह के सदस्यों में ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास, तीन काउंटी के निदेशक, पीसीए प्रतिनिधि होंगे।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी