जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आग लगने से 10 वर्षीय छात्र की मौत, छह अन्य लोग झुलसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2025

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को आग लगने से 10 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि त्राल के हमदान दारुल उलूम में आग लग गई, जिसमें एक लड़के यासिर अहमद गग्गी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग झुलस गए।

अधिकारियों ने बताया कि झुलसे लोगों को उपचार के लिए यहां एक अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

अनुसूचित जाति वर्गीकरण लागू करने वाला पहला राज्य बना तेलंगाना, जानें किस समूह को मिलेगा कितना आरक्षण

IndiGo समेत अन्य एयरलाइंस 15 अप्रैल से दिल्ली के इस एयरपोर्ट से बंद करने जा रही फ्लाइट का संचालन

XI Jinping की बेटी को अमेरिका से बाहर निकालेंगे ट्रंप, गुस्साए चीन ने Hollywood फिल्मों पर लगा दिया बैन

Gaza में अस्पताल पर IDF की बमबारी, 21 लोगों की मौत