बीजिंग। दक्षिणी चीन के गुइझोउ प्रांत में एक बस के नदी में गिर जाने की वजह से हुए हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना कायांग में हुई। यह गुइझोउ प्रांत का बाहरी क्षेत्र है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 19 सीट वाली बस कायांग से वेंगन जा रही थी तभी बस सड़क-पुल से नदी में गिर गई।
खबर के मुताबिक चार लोग अभी भी लापता हैं और बचाव अभियान जारी है। चीन में सड़क हादसे एक गंभीर समस्या है, जहां ट्रैफिक नियमों का प्राय: उल्लंघन होता है।