मेघालय में अचानक आयी बाढ़ में 10 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2024

मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में एक ही परिवार के सात सदस्यों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण जिले के गसुआपारा क्षेत्र में भूस्खलन भी हुआ है। मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने गारो हिल्स के पांच जिलों की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। संगमा ने मृतकों के परिजनों को तत्काल अनुग्रह राशि देने का भी आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों को सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

केरल में पशु वसा प्रसंस्करण कंपनी में विस्फोट से श्रमिक की मौत, तीन घायल

मध्य गाजा में एक मस्जिद पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत

नकली आभूषण गिरवी रखकर बैंक से 39 लाख रुपये ठगने के आरोप में 22 लोगों पर मामला दर्ज