मणिपुर के घाटी जिलों में 10 उग्रवादी गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2025

मणिपुर के घाटी जिलों में 10 उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर के इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों से सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पाम्बेई) के चार कार्यकर्ताओं और एक सहयोगी को शनिवार को इंफाल पूर्व के वांगखेई थंगापट मापन से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी इंफाल घाटी में जबरन वसूली और स्थानीय लोगों को धमकाने की गतिविधियों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ (पीआरईपीएके-प्रो) के एक सदस्य को इंफाल पश्चिम के लाम्फेलपट से गिरफ्तार किया गया, जबकि कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूडी) के पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं को शनिवार को इंफाल पूर्व के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि शनिवार को काकचिंग जिले के मोल्तिनचाम गांव में तलाशी अभियान के दौरान बंदूकें, राइफल और ग्रेनेड सहित हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया।

प्रमुख खबरें

Arvalem Cave: गोवा घूमने का बना रहे प्लान तो जरूर एक्सप्लोर करें पांडवों की गुफा, ऐसे पहुंचे यहां

Arvalem Cave: गोवा घूमने का बना रहे प्लान तो जरूर एक्सप्लोर करें पांडवों की गुफा, ऐसे पहुंचे यहां

कलर-कोडेड फ्यूल स्टीकर से जुड़े नियम और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

विजय शाह पर 4 घंटे में दर्ज हो FIR, कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयानबाजी को लेकर HC ने दिया आदेश

Bollywwood WrapUp | अनुष्का सेन पर भड़के नील नितिन मुकेश! भरे इवेंट में बॉलीवुड एक्टर ने लगा दी डांट?