By अभिनय आकाश | Nov 22, 2024
बांग्लादेश में हिंदू प्रदर्शनकारियों ने एक बड़ा प्रदर्शन किया है। हिंदू प्रदर्शनकारियों को इस दौरान पुलिस ने पीटा भी है। बांग्लादेश के रंगपुर में हिंदुओं की तरफ से विशाल रैली आयोजित की गई थी। आठ मांगों को लेकर वो यहां पर प्रदर्शन करते नजर आए। रंगपुर में तकरीबन एक लाख हिंदू प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए। बांग्लादेश में हिंदुओँ पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज मुखर हो गई। रंगपुर में जय भवानी, हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारे भी इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों की तरफ से लगाए गए। हिंदू प्रदर्शनकारियों की तरफ से भगवा झंडा भी लहराया गया। इस दौरान आरोप लगे हैं कि इस्लामिक कट्टरपंथियों ने प्रदर्शनाकिरयों को पीटा है। कई लोग जख्मी भी हुए हैं।
यूनुस को सौंपने के लिए मांगों की आठ सूत्री सूची तैयार की है। मांगों में हिंदुओं पर हमलों के मामलों में तेजी से सुनवाई के लिए एक फास्ट-ट्रैक ट्रिब्यूनल की स्थापना, अल्पसंख्यक संरक्षण कानून का तत्काल अधिनियमन, हिंदू धार्मिक कल्याण ट्रस्ट को एक फाउंडेशन में अपग्रेड करना, पाली शिक्षा बोर्ड का आधुनिकीकरण करना, पांच की घोषणा करना शामिल है। मुहम्मद यूनुस ने पहले अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की निंदा की, उन्हें "जघन्य" बताया और युवाओं से हिंदू, ईसाई और बौद्ध परिवारों की रक्षा करने का आग्रह किया।
ढाका में समुदाय के नेताओं के अनुसार, कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया और हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता बांग्लादेश में हुई हिंसा में मारे गए। यूनुस के नेतृत्व वाली कार्यवाहक सरकार के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है। थानेदार ने बाइडेन प्रशासन से बांग्लादेश में हिंदुओं पर समन्वित हमलों को समाप्त करने के लिए यूनुस और उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।