By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2021
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1.5 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘ ओडिशा ने कोविड-19 रोधी टीके की 1.5 करोड़ से अधिक खुराक देकर टीकाकरण अभियान में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
इतनी तेजी से टीकाकारण अभियान को अंजाम देने और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता और उनके कठिन परिश्रम की सराहना करता हूं।’’ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की अभी तक कुल 1,50,01,126 खुराक दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी ट्वीट कर स्वास्थ्य टीम के हरेक सदस्य का शुक्रिया अदा किया।