By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2017
इरोड (तमिलनाडु)। केंद्र की ‘पावरटेक्स’ योजना से हथकरघा क्षेत्र को साफ सुथरे उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि यह प्रयास प्रधानमंत्री की भारत के लिए दृष्टि और संकुल विकास के अनुरूप होगा। ईरानी ने गुरुवार को यहां पावरलूम सर्विस सेंटर का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कुछ प्रशिक्षुओं के साथ भी बातचीत की।
ईरानी ने जोर देकर कहा कि बुनकरों को अपने पुराने करघों को नए उन्नत करघों से बदलना चाहिए जिससे वे अधिक उत्पादन कर सकें और अधिक कमाई कर सकें। देश के हथकरघा क्षेत्र के विकास के लिए पावरटेक्स इंडिया एक वृहद योजना है। केंद्र सरकार ने इस योजना को एक अप्रैल को देश में 45 केंद्रों पर शुरू किया था।