कालरेट्सविले। भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने के लिए कारोबार में आने वाली ‘खींचतान’ को कम किये जाने की जरूरत है। देश में ऐसा वातावरण बनाने की जरूरत है जिसमें सरकार का अपने उद्यमियों पर पूरा भरोसा हो। इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए यह जरूरी है कि युवा पीढ़ी जोखिम उठाने वाली हो और भारत ज्यादा से ज्यादा वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े।
मूर्ति ने वर्जिनिया विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित डार्दन स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें व्यापार में खींचतान को दूर करने के लिए अभी कुछ और काम करने की जरूरत है। हमें ऐसा वातावरण बनाने की जरूरत है जिसमें सरकार का उद्यमियों में आज की तुलना में अधिक भरोसा हो।’’ मूर्ति ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे युवा उद्यमिता का मार्ग चुनने के लिए अधिक जोखिम उठाने वाले हों। हमें विश्व अर्थव्यवस्था से अधिक से अधिक एकीकरण करना होगा, जिससे हम पूरी दुनिया को अपना बाजार समझ सकें और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें।