(राजनीतिक हालात पर कविता) तुमसे ही सवाल क्यूँ?

By शालिनी तिवारी | Apr 10, 2017

जय जवान जय किसान 

दोनों आज बेहाल हैं

एक सीमा पर खड़ा है

दूजा खेत में डटा है

अन्न और रक्षा से ही

देश आज भी खड़ा है

देश के जवानों की 

वेतन इतनी कम है क्यूँ ?

अन्नदाता आत्महत्या और 

भुखमरी का शिकार क्यूँ ?

सबका साथ सबका विकास

इसका उल्टा दिखता क्यूँ ?

फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते हो

तुमसे ही सवाल क्यूँ .....?

 

यह तो गर्व का विषय है

हिन्द नौजवान है

आज दशा देखकर 

सत्ता से सवाल है

पीएम साहब कहते हो कि

मै तो पहरेदार हूँ

पढ़ लिखकर नौजवान 

ज्यादातर बेरोजगार क्यूँ ?

तुम तो कहते हो कि ये

गरीबों की सरकार है

फिर गरीब अमीर में दूरियाँ

लगातार बढ़ रही हैं क्यूँ ?

फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते हो

तुमसे ही सवाल क्यूँ .....?

 

अन्ना जी के आन्दोलन की

रोज दुहाई देते थे

लोकपाल के तरफदार बन

खुद को गाँधीवादी कहते थे

सत्ता में जब आऊँगा तो

जन लोकपाल बनाऊँगा

हिन्दुस्तान के हर खाते में

पन्द्रह लाख भेजवाऊँगा

बीत चले इन तीन बरस में

तुम अपने वादे भूल गए

ललित मोदी और माल्या पर

कार्यवाही क्यूँ न कर पाए तुम ?

फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते हो

तुमसे ही सवाल क्यूँ .....?

 

लोकतंत्र का चौथा खम्भा

भी अब बिकता दिख रहा है

सस्ती लोकप्रियता पर आज

सत्ता का सिरमौर खड़ा है

मै तो छोटी कलमकार हूँ

सच पर मरने वाली हूँ

कलम प्रथा की मर्यादा को

कायम रखनें वाली हूँ

नहीं चाहिए वाह मुझे इन

चोरों और लुटेरों से

गर तुम कर न सकते हो तो

जुम्लेबाजी करते क्यूँ ?

फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते हो

तुमसे ही सवाल क्यूँ .....?

 

- शालिनी तिवारी

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये