लंदन। पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह दूसरी श्रेणी की चैम्पियनशिप के चार मैचों के लिये केंट काउंटी टीम से जुड़ेंगे। 31 बरस के शाह 26 टेस्ट में 29–91 की औसत से 149 विकेट ले चुके हैं।
वह न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने की जगह केंट के लिये खेलेंगे। वह गुरूवार को डरहम के खिलाफ पहला मैच खेल सकते हैं।