बेरूत। दमिशक हवाई अड्डे के पास आज तड़के एक ‘भीषण’ विस्फोट हुआ। निगरानी समूह ने इसके कारणों का उल्लेख किए बिना इसकी जानकारी दी है। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्दील रहमान ने कहा, ‘‘विस्फोट काफी भीषण था जिसकी आवाज दमिशक में भी सुनी जा सकती थी।’'