पेटीएम के जरिए खरीदा जा सकेगा ‘डिजिटल सोना’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2017

अलीबाबा के समर्थन वाली पेटीएम ने ‘डिजिटल सोने’ की शुरुआत के लिए एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ गठजोड़ किया है। इससे ग्राहक इस इलेक्ट्रोनिक प्लेटफार्म के जरिए सोना खरीद व बेच सकेंगे। इस व्यवस्था में पेटीएम के मोबाइल वालेट का इस्तेमाल करते हुए विशेष शुद्धता श्रेणी का सोना आनलाइन खरीदा जा सकेगा। इस सोने को एमएमटीसी-पीएएमपी के सुरक्षित वाल्ट में नि:शुल्क रखा जा सकेगा।

 

ग्राहक जब चाहें इस सोने को सिक्कों के रूप में अपने घर मंगवा सकते हैं या एमएमटीसी-पीएएमपी को वापस आनलाइन बेच सकते हैं। एमएमटीसी-पीएएमपी के चेयरमैन मेहदी बखरूरदार ने संवाददाताओं से कहा कहा कि इस गठजोड़ से आम लोगों की उच्च गुणवत्ता वाले सोने तक पहुंच सुनिश्चित होगी। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?