गाजा में विस्फोट में 2 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद ‘‘अलर्ट’’ घोषित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2019

गाजा सिटी। फलस्तीनी क्षेत्र में विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद गाजा पट्टी में बुधवार को ‘‘अलर्ट’’ घोषित कर दिया गया। हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर दो विस्फोट किए गए, जिनमें अधिकारियों की जान चली गई। मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में ‘‘अलर्ट’’ घोषित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: घाटी से 370 हटाए जाने पर बौखलाया पाकिस्तान, दी युद्ध की चेतावनी

अधिकारियों ने गाजा में हुए विस्फोट की प्रकृति के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी। इज़राइल सेना ने सीमा पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मंगलवार को हमास की एक सैन्य चौकी पर बमबारी की, लेकिन कहा कि उसने रात में कोई हवाई हमला नहीं किया। इन हमलों ने इज़राइल में 17 सितंबर के चुनावों से पहले चिंता का माहौल बना दिया है।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?