Whatsapp को कड़ी टक्कर देने आ गया नया RCS मैसेजिंग एप, जानें कैसे काम करता है

 RCS messaging app
Unsplash

Google कथित तौर पर एंटरप्राइज बाजार में WhatsApp के प्रतिद्वंद्वी के रूप में RCS को पेश कर रहा है। आरसीएस समूह चैट, उच्च-रिज़ॉल्यूशन मीडिया साझाकरण प्रदान करता है लेकिन इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, वॉयस/वीडियो कॉल, गायब होने वाले संदेश और वेब/डेस्कटॉप संस्करण का अभाव है। आरसीएस की कीमत पारंपरिक एसएमएस से अधिक है लेकिन व्हाट्सएप से कम है।

Whatsapp को टक्कर देने के लिए मार्केट में आया नया प्लेटफॉर्म। वहीं इस एप की तुलना ऐपल iMessage से की जा रही है। यही वजह है कि कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है Rich Communication Service (RCS) से SMS और  Whatsapp को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यहां बताया गया है कि Google का एंड्रॉइड मैसेजिंग सिस्टम RCS व्हाट्सएप से कैसे अलग है।

कैसे करता है काम?

RCS का सीधा तरीका है कि आप इस एप के जरिए किसी को भी मौसेज भेज सकते हैं और इसमें इमोजी और मल्टीमीडिया का भी यूज किया जा सकता है। इससे आप स्मार्ट तरीके से मैसेज भेज सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए आपको Cellular की जरुरत होती है, लेकिन इसके किसी की जरुरत नहीं है। इसे आप दोनों तरीके से काम करता है।

iPhone में कैसे यूज करें

इसे अभी iPhone के लिए लॉन्च नहीं किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 के आखिरी तक इसे लाया जाएगा। वहीं एंड्रॉयड यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। बता दें कि, गूगल की तरफ से इस सर्विस को साल 2007 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से कंपनी लगातार इस पर काम कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़