Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

fire in village
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को तुलसीपुर के बेलीखुर्द गांव में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने फूस के 26 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में नौ माह की बच्ची रीमा की झुलस कर मौत हो गई सिंह के अनुसार, आग से 77 बकरियों और एक सुअर की जलकर मौत हो गई।

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के बेलीखुर्द गांव में आग लगने से नौ माह की एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गई। आग से फूस के 26 मकान राख हो गए और 77 बकरियों की भी जल कर मौत हो गई। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को तुलसीपुर के बेलीखुर्द गांव में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने फूस के 26 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। 

इसे भी पढ़ें: मेरे पिता को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली : Priyanka Gandhi

उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में नौ माह की बच्ची रीमा की झुलस कर मौत हो गई सिंह के अनुसार, आग से 77 बकरियों और एक सुअर की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिलाधिकारी ने बताया की मृतक बच्ची के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया गया है। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी को मौके पर भेजकर राजस्व टीम से, अग्निकांड से हुई क्षति का आकलन कराया जा रहा है। जल्द ही पीड़ितों को सहायता राशि दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़