Home Cleaning Tips: कॉफी की मदद से की जा सकती है घर की सफाई, जानिए कैसे

coffee
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Nov 10 2024 2:45PM

बर्तन साफ़ करने से लेकर बदबूदार सिंक को ताज़ा करने तक, कॉफ़ी ग्राउंड्स नेचुरल तरीके से आपके घर की सफाई करते हैं। अगर आप अपने घर की नेचुरल तरीके से क्लीनिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में कॉफी ग्राउंड्स की मदद ली जा सकती हैं।

सुबह के समय उठते ही एक कप गरमा-गरम कॉफी मूड बना देती है। अक्सर हम सभी अपने दिन की शुरुआत कॉफी के साथ करना पसंद करते हैं या फिर काम की थकान को दूर करने के लिए सबसे पहले कॉफी की ही याद आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि कॉफी ग्राउंड्स आपके घर की सफाई करने में भी बहुत अधिक मददगार है। जी हां, कॉफी ग्राउंड्स को अक्सर हम बाहर फेंक देते हैं। जबकि इन्हें फेंकने के बजाय आप उनका इस्तेमाल घर में मौजूद सभी तरह की गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं। 

बर्तन साफ़ करने से लेकर बदबूदार सिंक को ताज़ा करने तक, कॉफ़ी ग्राउंड्स नेचुरल तरीके से आपके घर की सफाई करते हैं। अगर आप अपने घर की नेचुरल तरीके से क्लीनिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में कॉफी ग्राउंड्स की मदद ली जा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

इसे भी पढ़ें: Poha Chivda Namkeen: चटपटा खाने का है मन तो बनाएं महाराष्ट्रीयन स्टाइल पोहे वाली नमकीन, एक बार जरूर करें ट्राई

फ्रिज की बदबू करें दूर

अक्सर फ्रिज से अजीब सी स्मेल आती है, जो बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में कॉफी ग्राउंड्स की मदद ली जा सकती है। बदबू को बेअसर करने के लिए अपने फ्रिज के पीछे सूखे कॉफी ग्राउंड्स का एक कटोरा रखें। वे फ्रिज में मौजूद बैड स्मेल को अब्जॉर्ब कर लेगा और फिर आपका फ्रिज दोबारा महकने लगेगा।

नालियों की गंदगी करें साफ

सुनकर शायद आपको हैरानी हो, लेकिन नालियों में हल्की गंदगी को साफ़ करने के लिए कॉफ़ी ग्राउंड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। वे हल्के घर्षण वाले होते हैं, जो नीचे जाते समय गंदगी को दूर धकेलने में मदद करते हैं। बस उन्हें गर्म पानी से धोएँ और सारा पानी बाहर निकाल दें। हालांकि, ऐसा कभी-कभार ही करें, क्योंकि अगर आप सावधान नहीं हैं तो बार-बार इस्तेमाल करने से नालियां क्लॉग भी हो सकती हैं।

सिंक के दाग को करे साफ़ 

स्टेनलेस स्टील या सिरेमिक सिंक समय के साथ डिस्कलर्ड हो जाते हैं, खासकर खाने के दागों के कारण। ऐसे में कॉफ़ी ग्राउंड्स का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। बस आप अपने सिंक में कॉफी ग्राउंड्स को थोड़ा-सा छिड़कें और सर्कुलर मोशन में रगड़ें। यह एक सौम्य अपघर्षक की तरह काम करता है जो आपकी सतहों को खरोंचे बिना दाग हटाता है। जब आप सिंक के दाग को स्क्रब कर लें तो फिर इसे अच्छी तरह पानी की मदद से धोएं।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़