Winter Tips: सर्दियों में ठंडे फर्श को कैसे रखें गर्म, फॉलो करें टिप्स

Winter Tips
Pixabay

सर्दियों के दौरान कई लोगों को सर्दी, खांसी, गले में खराश और कंजेशन जैसी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान रहते हैं। ठंड में फर्श पर नंगे पैर चलने से सर्दी-खांसी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में आप इन टिप्स के जरिए फर्श को गर्म बना सकते है।

सर्दियों के दौरान ठंड बढ़ने से हर किसी पर असर पड़ता है। बदलते मौसम के कारण कई लोगों को सर्दी, खांसी और गले में खराश जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वैसे इन बीमारियों का एक आम कारण ठंडा फर्श है, क्योंकि ठंडी सतह पर चलने से बीमारियां अधिक बढ़ सकती है। सर्दियों के महीनों के दौरान अपने घर को गर्म और आरामदायक बनाए रखने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

घर को गर्म रखने के टिप्स

- जब सर्दियां आती हैं तो फर्श ठंड हो जाते हैं। ऐसे में फर्शों को गर्म रखने के लिए इन आसान तरीकों जरुर अपनाना होगा। आप अपने फर्श को गर्म रखने के लिए कालीन या गलीचों का प्रयोग कर सकते है। आप पुराने कपड़ों के प्रयोग करके घर में बनी चटाई बना सकते है। जो इस मौसम में ठंड को कम करने में भी मदद कर सकता है।

- सर्दियों को दौरान कई लोग पानी से या फिर ठंडे पानी में भिगोए कपड़े से पोंछकर साफ करते हैं। ऐसा करने से बीमारियों का अधिक खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा अपने फर्श को ठंडे पानी के संपर्क में आए बिना कुशलता पूर्वक साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें।

- वैसे घर में प्रवेश करने वाली ठंडी हवा फर्श को और भी ठंडा बना सकते है। इससे बचने के लिए खासतौर पर सुबह और शाम के समय दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। ठंडी हवा के प्रवेश को सीमित रखने से आपके घर में गर्माहट बनाए रखने में मदद मिलेगी और फर्श पर ठंडा कम होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़