World Emoji Day 2024: हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है वर्ल्ड इमोजी डे, जानिए इतिहास

World Emoji Day 2024
Creative Commons licenses

इमोजी हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य मकसद इमोजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके महत्व को स्वीकार करना है।

आज के इस बदलते दौर में इमोजी हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम सभी इमोजी के इन छोटे-छोटे चित्रों की मदद से अपनी फीलिंग्स, मैसेज और विचारों को प्रभावी ढंग से दूसरों के सामने रख पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य मकसद इमोजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके महत्व को स्वीकार करना है। तो आइए जानते हैं वर्ल्ड इमोजी डे के इतिहास और महत्व के बारे में...

वर्ल्ड इमोजी डे का इतिहास

बता दें कि एप्पल इंजीनियर जेरेमी बर्ज ने साल 2014 में कैलेंडर इमोजी को दिखाते हुए 17 जुलाई को एक ट्वीट पोस्ट किया था। ट्वेमोजी के सह-संस्थापक मैट डेनियल इस ट्वीट से प्रेरित हुए और उन्होंने 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद से हर साल 17 जुलाई को दुनिया भर में वर्ल्ड इमोजी मनाया जाने लगा। 

वर्ल्ड इमोजी डे का महत्व

बता दें कि इस दिन का महत्व सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है। बल्कि भाषा के बाधाओं को पार कर इमोजी अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ने के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में अहम भूमिका निभाता है।

क्यों मनाया जाता है यह दिन

इमोजी के बढ़ते प्रभाव और इनके उपयोग को सेलिब्रेट करना इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य है। डिजिटल संचार में अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने में इमोजी अहम भूमिका निभाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़