Unlock-5 का 121वां दिन: इलाजरत मरीजों की संख्या 1.71 लाख हुई, संक्रमण दर 5.50 फीसदी
जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,24,373 हो गयी है। केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,933 हो गयी है।
नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या कम होकर 1.71 लाख (एक लाख 71 हजार 686) हो गई है जो कुल संक्रमण का महज 1.60 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण की दर कम होकर 5.50 फीसदी रह गई है। कोरोना वायरस के लिए देश में कुल जांच 19.5 करोड़ (19 करोड़ 50 लाख 81 हजार 079) हुई और इनमें से सात लाख 42 हजार 306 जांच बृहस्पतिवार को हुई। मंत्रालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संक्रमण दर घटकर 5.50 फीसदी रह गई है।’’ इसने कहा कि प्रति दस लाख की आबादी पर भारत में मामलों की संख्या सबसे कम है। मंत्रालय ने बताया, ‘‘जर्मनी, रूस, इटली, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में यह संख्या काफी अधिक है।’’ इसने कहा कि 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी पर मामले राष्ट्रीय औसत (7768) से कम हैं। इसने कहा कि 28 जनवरी की सुबह आठ बजे तक देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत करीब 30 लाख (29,28,053) लाभार्थियों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाए गए। मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे में 10,205 सत्रों के दौरान 5,72,060 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए। इसने कहा कि अभी तक 57,878 सत्र आयोजित किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया, ‘‘प्रति दिन टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।’’ इसने कहा कि जितने लोगों को अभी तक टीका लगाया गया है उनमें 72.46 फीसदी लाभार्थी दस राज्यों से हैं। कर्नाटक और राजस्थान के बाद उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक संख्या में लाभार्थियों को टीके लगाए गए। भारत में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,03,94,352 है। पिछले 24 घंटे में कुल 18,855 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 20,746 रोगी ठीक हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 85.73 फीसदी पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं और कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 6451 नए मामले सामने आए हैं। इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 163 लोगों की मौत हुई है जिनमें सबसे अधिक 50 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में लगे कोरोना वैक्सीन के सबसे ज्यादा टीके, एक दिन में लगे 18,230 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके
कोविड-19 : भारत में संक्रमण के 18,855 नए मामले, 163 और लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,20,048 हो गई है। अकेले छत्तीसगढ़ में 6451 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आंकड़ों के पुनर्मिलान के कारण मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई। छत्तीसगढ़ में 6451 नए मामले आए, 6479 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 35 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंकड़ों में बढ़ोतरी जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर आंकड़ों के पुनर्मिलान के कारण हुई है।’’ संक्रमितों में से 1,03,94,352 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में इजाफा हुआ है और यह 96.96 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 163 और लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मतृकों की संख्या बढ़कर 1,54,010 हो गई है। उसने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब तक 1,03,94,352 लोग ठीक हो गए हैं और इसी के साथ संक्रमितों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 85.73 फीसदी पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं और छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 6451 नए मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में 5771 और महाराष्ट्र में 2889 नए मामले सामने आए हैं। देश में लगातार 10 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले प्रणब मुखर्जी, छह सांसदों को श्रद्धांजलि दी
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 125 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 125 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.87 लाख से अधिक हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन कहा गया है कि शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 175 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 7,152 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,308 है। वहीं कुल 8,79,131 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत में संक्रमण के 18,855 नए मामले आए सामने, 163 और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जबकि 103 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,17,292 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक मृतकों की संख्या 2765 हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य के 33 जिलों में से 11 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या शून्य दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 103 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,292 हो गयी जिनमें से 2395 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में से जयपुर में 18, जोधपुर में 12, अजमेर में 10, भीलवाडा-कोटा में 9-9, नागौर में 8 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 265 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,12,132 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से अब तक 2765 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जयपुर में 514,जोधपुर में 301, अजमेर में 222, कोटा में 169,बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 116, पाली में 109 औरसीकर में 101संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से की बात, कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर की चर्चा
अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का फरवरी के पहले हफ्ते से टीकाकरण सुनिश्चित करें :केंद्र ने राज्यों से कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू करने को कहा है। मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि 16 जनवरी से शुरू हुआ स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण भी साथ-साथ किया जाएगा। पत्र में मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के डेटा बेस को संबद्ध मंत्रालयों के सहयोग से राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अद्यतन किया जा रहा है। अब तक, को-विन पोर्टल पर 61 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मी का डेटाबेस अपलोड किया गया है। अगनानी ने कहा, ‘‘इस सिलसिले में, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ परामर्श के बाद यह सलाह दी गई है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश फरवरी के प्रथम सप्ताह से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण साथ-साथ करेंगे। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 29,28,053 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: लाॅकडाउन उल्लंघन के केस वापस लेने वाला पहला राज्य बना UP, व्यापारियों के साथ आम लोगों को भी मिलेगी राहत
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले, एक और मरीज की मौत
जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,24,373 हो गयी है। केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,933 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हुयी है। उन्होंने बताया कि ताजा मामलों में से कश्मीर संभाग में 60 जबकि जम्मू संभाग में 16 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित प्रदेश में फिलहाल 823 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,21,617 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं।
अन्य न्यूज़