The Kashmir Files फिल्म ने देश-विदेश को झकझोर कर रख दिया है
वाकई इस फिल्म ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने के बाद बहुत से लोग तो रोते हुए दिखाई दिये। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही है। भाजपा शासित राज्यों में तो इस फिल्म को करमुक्त भी कर दिया गया है।
हिन्दी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इस समय देश-विदेश की सुर्खियों में बनी हुई है। बॉक्स आफिस पर यह फिल्म सफलता के नये रिकॉर्ड तो बना ही रही है साथ ही इस फिल्म की वजह से एक बार फिर से सिनेमाघरों पर दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी है। कोरोना काल में सिनेमाघरों से दूर हुए दर्शक एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए उमड़ रहे हैं। ऐसा कम ही हुआ है जब शुद्ध मनोरंजन वाली फिल्म ना होने के बावजूद किसी फिल्म को देशभर में दर्शकों की एक समान प्रतिक्रिया मिल रही हो। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दर्शाती इस फिल्म को हर आयु वर्ग के लोगों की सराहना मिलते देख कुछ समय पहले इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने ट्वीट किया है कि जब हवाई अड्डे पर आपको 12-15 लोग बोलें कि ''आपकी #TheKashmirFiles फिल्म देखी! माफ कीजियेगा हमें पता ही नहीं था कि #KashmiriPandits के साथ ये सब हुआ था।” और फिर सुरक्षा अधिकारी कहे, ''खेर साहब! आपकी फ़िल्म ने दहला दिया!” तो इसका मतलब है हमारी फ़िल्म लोगों के दिलों तक जा रही है।
इसे भी पढ़ें: बिना किसी प्रमोशन The Kashmir Files की लोकप्रियता देख परेशान हुआ लिबरल गैंग, प्रोपेगैंडा पत्रकार ने शेयर किया 'गुजरात फाइल्स' का कवर
कई राज्यों में फिल्म हुई कर मुक्त
वाकई इस फिल्म ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने के बाद बहुत से लोग तो रोते हुए दिखाई दिये। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही है। भाजपा शासित राज्यों में तो इस फिल्म को करमुक्त भी कर दिया गया है और मुख्यमंत्री तक यह फिल्में देख रहे हैं या देख चुके हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस फिल्म को करमुक्त करने की घोषणा कर चुके हैं।
आखिर है क्या इस फिल्म में?
कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों को उनके गृह क्षेत्र से निकालने की मार्मिक कथा को ईमानदारी से पर्दे पर दिखाया गया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्रियों के विचार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला के एक सिनेमाघर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ फिल्म देखी। खट्टर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, “1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है।'' उन्होंने कहा, ''मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने लंबे अरसे तक जम्मू-कश्मीर में संगठन के लिए काम किया है, वहां के लोगों की पीड़ा और हालातों को करीब से देखा और समझा है।” उन्होंने कहा, “आज फिल्म को थिएटर में देखा। हरियाणा सरकार ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त किया है, ताकि हमारी वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे।”
इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files: गिरिराज बोले- कश्मीर समस्या नेहरू की देन, सोनिया गांधी के पास बाटला हाउस के लिए आंसू
गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ का समर्थन किया और कहा कि इसे राज्य में जितना संभव होगा, उतने स्क्रीन्स पर दिखाया जाता रहेगा। मुख्यमंत्री सावंत ने आज खुद भी यह फिल्म देखी और कहा कि 1990 में कांग्रेस की सरकार देश में थी और उस दौरान ना सिर्फ कश्मीरी पंडित बल्कि कश्मीर के लोगों के उपर हुए अत्याचार को लोगों को देखना चाहिए। प्रमोद सावंत ने कहा,‘'कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, संघर्ष, पीड़ा की कहानी सभी को समझने की जरूरत है ताकि हम सुनिश्चित करें कि ऐसा इतिहास दोहराया न जाए।'' उन्होंने कहा, ''मैंने आइनोक्स प्रबंधन से बात की है और फिल्म को जितना संभव होगा, उतने स्क्रीन्स पर दिखाया जाता रहेगा।’’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि इस फिल्म को अधिक से अधिक लोगों को देखने की जरूरत है। इसलिए हमने इसे मध्य प्रदेश में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने तो यहां तक कहा है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच, महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में भी इस फिल्म को करमुक्त करने की मांग तेज होती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग कश्मीरी पंडितों से संबंधित घटनाक्रम के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकारों को भी आड़े हाथ ले रहे हैं तो साथ ही तमाम तरह के तथ्य भी सामने रखे जा रहे हैं। कहा जा सकता है कि इस फिल्म ने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के मुद्दे पर देश को तो झकझोरा ही है साथ ही देश विदेश के लोगों और संस्थाओं की जो सहानुभूति आज कश्मीरी पंडितों को मिल रही है वह इस फिल्म की सबसे बड़ी सफलता है।
अन्य न्यूज़