अब जमाना है पॉकेट एसी का, चलेगा नॉनस्टॉप बिना बिजली इस्तेमाल किये

Sony Reon Pocket 5
Image source: sony.com

सोनी कंपनी द्वारा पॉकेट AC लॉन्च किया गया है जो आपकी कठिनाई को एक हद तक कम कर सकता है। सबसे खास बात यह है कि इससे बड़ी आसानी से कहीं भी ले कर जाया जा सकता है और इसे इंस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आपके पास एक बहुत ही छोटू सा AC हो जिसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं। गर्मी अपने प्रचंड रूप में है तो अगर आप अपने घर या ऑफिस में रहते हैं तो फिर वहां पर AC होता है, लेकिन अगर आप रोजाना बाहर निकलते हैं, बाइक से ट्रैवल करते हैं तो आपको गर्मी कई बार जलाने लगती है।  

ऐसी अवस्था में सोनी कंपनी द्वारा पॉकेट AC लॉन्च किया गया है जो आपकी कठिनाई को एक हद तक कम कर सकता है। सबसे खास बात यह है कि इससे बड़ी आसानी से कहीं भी ले कर जाया जा सकता है और इसे इंस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़ें: कॉल पर ट्रूकॉलर का AI करेगा आपकी आवाज में बात, जानें कैसे करें फीचर का उपयोग

इसका नाम है Sony Reon pocket 5 जी हां! और इसकी कीमत की अगर बात की जाए तो यह ₹9000 में आपको मिल सकता है। सोनी की ऑफिशल वेबसाइट से इसे आप खरीद सकते हैं। 

सबसे बड़ी बात है कि एक का यह छोटा वर्जन फुल चार्ज में तकरीबन 17 घंटे तक चल सकता है। यह रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। इलेक्ट्रिसिटी द्वारा यह चार्ज होता है और एक लंबे समय तक अपनी गर्दन पर पहन कर आप इसको बाहर निकाल सकते हैं। अगर इसकी कूलिंग लेवल की बात की जाए तो यह AC 5 कूल लेवल के साथ आएगा।

  

पॉकेट या फिर शर्ट के कॉलर में आप इसको लगाकर बाहर निकाल सकते हैं। यह AC थर्मामीटर के साथ आता है इसके रेयर में आपको टेंपरेचर ह्यूमिडिटी और मोशन सेंसर मिलते हैं। यह कॉलिंग और हीटिंग मोड दोनों के साथ आता है, मतलब की न केवल गर्मी में बल्कि ठंडी में भी आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेयान पॉकेट एप से कनेक्ट करना पड़ता है और इस आधार पर आप चला सकते हैं। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़