आखिर क्यों पुराना और खराब AC इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, हो सकती है बड़ी दुर्घटना !

Old AC
Creative Commons licenses

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, यही एयर कंडीशन जो आपको गर्मी में राहत पहुंचाता है, वही खराब होने की स्थिति में आपके लिए जानलेवा भी बन सकता है। जी हां! यह बहुत आवश्यक है समझना कि AC की परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए उसकी मेंटेनेंस बहुत जरूरी हो जाती है।

अगर नवंबर-दिसंबर और जनवरी-फरवरी का 4 महीना को छोड़ दिया जाए तो बाकी 8 महीने तो आदमी गर्मी में ही रहता है। बहुत सारे लोगों के यहां मार्च महीने से एयर कंडीशन शुरू हो जाता है, जो की अक्टूबर तक चलता है। इसमें भी अप्रैल, मई, जून और जुलाई तो प्रचंड गर्मी पड़ती है। शहरों में रहने वाले लोग बिना एयर कंडीशन के परेशान हो जाते हैं। अगर कुछ घंटे के लिए भी लाइट गायब हो जाए तो उनका जीना मुहाल होने लगता है, ऐसे में निश्चित तौर पर एयर कंडीशन आज के लोगों का लाइफ स्टाइल एसेंशियल बन चुका है, अर्थात बिना एयर कंडीशन के बहुत सारे लोग अपने शहरी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, यही एयर कंडीशन जो आपको गर्मी में राहत पहुंचाता है, वही खराब होने की स्थिति में आपके लिए जानलेवा भी बन सकता है। जी हां! यह बहुत आवश्यक है समझना कि AC की परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए उसकी मेंटेनेंस बहुत जरूरी हो जाती है। इसके अलावा आपको यह भी जानने की जरूरत है कि, क्या AC बदलने का समय आ गया है या नहीं?

इसे भी पढ़ें: Inverter AC: कैसे काम करता है इनवर्टर एसी, इसके लाभ और खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

आई जानते हैं कुछ जरूरी बातों को और इन बातों को समझ कर दुर्घटना से खुद का बचाव करते हैं। 

सबसे पहली बात की जाए तो AC की प्रत्येक वर्ष सर्विसिंग बहुत जरूरी है और यह सर्विसिंग सर्टिफाइड मैकेनिक के द्वारा ही कराना चाहिए, इसके पीछे कारण बड़ा साफ है कि यह आपकी सुरक्षा से जुड़ा मैटर है। 

सर्विसिंग के दौरान जब भी आप AC में गैस डालते हैं तो उसकी क्वालिटी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

इसके अगले स्टेप की बात करें तो बहुत सारे लोग 24 घंटे ऐसी ऑन रखते हैं, ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि दिन में कम से कम 1 घंटे या इससे अधिक AC बंद करके कमरे की खिड़की दरवाजों को खोल देना चाहिए, इससे आपके कमरे में बदबू नहीं आती है और फ्रेश हवा से आपका कमरा भर जाता है। 

अगर अगले पॉइंट की बात करें तो अच्छी कूलिंग के लिए हमेशा AC को कूल मोड में ही आपको रखना चाहिए। 

कई बार आपके कमरे पर सीधी धूप पड़ती है ऐसे में धूप रोकने के लिए आप अपने दरवाजे और खिड़कियों पर डबल लेयर वाले परदे लगा दें।  

इन टिप्स का ध्यान रखकर आप निश्चित रूप से अपने AC की आयु बढ़ा सकते हैं। 

इसके अलावा एसी चेंज करने के बारे में भी बहुत सारे लोग बात करते हैं, ऐसी अवस्था में आपको बता दें कि यह कई सारे कारकों पर निर्भर करता है जिसमें मौजूदा यूनिट की आयु, उसकी ओवरऑल कैपेसिटी और क्लाइमेट जैसे फैक्टर बड़े कारक होते हैं। सामान्य तौर पर ऐसी की उम्र 10 से 15 साल की मानी जाती है, जैसे-जैसे इसकी उम्र बढ़ती है यह कम ठंडा करने लगता है और बार-बार इसे रिपेयरिंग की जरूरत पड़ती है। 

अगर यह बार-बार खराब हो रहा है तो आप यह समझ लीजिए कि इसे बदलने का समय आ गया है। यह न केवल आपका खर्च बढ़ाता है, बिजली की खपत को बढ़ाकर बल्कि नमी और लीकेज भी इसमें आने लगती है। अगर कूलेंट का रिसाव ज्यादा होता है तो आपकी हेल्थ को भी नुकसान पहुंच सकता है। अगर यह दुर्गंध और थोड़ा अजीब आवाज कर रहा है तो पुरानी यूनिट को आपको निश्चित रूप से बदल देना चाहिए खासकर धुएं जैसी स्थिति में जलने जैसी बदबू आती है। 

एक और बड़ा फैक्टर है अगर आपके AC का बिल अधिक आने लगता है तब आपको और सावधान हो जाना चाहिए और अपने पुराने AC को रिप्लेस करने के बारे में सोचना चाहिए। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़