Cyber Fraud का नया मामला, एक कॉल से लगा 7.50 लाख चूना, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

 cyber fraud
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 6 2023 6:27PM

न दिनों साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें एक यूजर्स को सोशल मीडिया पर बैंकिंग संबंधित मदद मांगनी महंगी पड़ी। फिर उसे 7.50 लाख रुपये की चपत लग गई।

साइबर फ्रॉड के कारण आजकल कई लोगों को कई परेशानियां हो रही हैं। इनमें से तो कुछ लोगों की मेहनत की कमाई पर भी असर पड़ रहा है। इन दिनों साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें एक यूजर्स को सोशल मीडिया पर बैंकिंग संबंधित मदद मांगनी महंगी पड़ी। फिर उसे 7.50 लाख रुपये की चपत लग गई। 

दरअसल, 26 साल के एक शख्स जो कि मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्राइवेट सेक्टर के बैंक से संपर्क करने की कोशिश की। बती दें कि, वो बैंक अकाउंट को लेकर टेक्नीकल मदद चाहता था, लेकिन मदद की जगह वह एक साइबर फ्रॉड का शिकार बन गया। 

साइबर फ्रॉड की कहानी एक बैंक अकाउंट ओपेन करने से शुरू होती है। जहां पीड़ित एक प्राइवेट सेक्टर के बैंक में अपना सैलेरी अकाउंट ओपेन करना चाहते हैं। लेकिन उसे कुछ पेरशानी का सामना करना पड़ता है। 

इसके बाद वह 4 अक्टूबर के दिन करीब सुबह 11 बजे X प्लेटफॉर्म पर प्राइवेट बैंक को टैक करते हुए मदद मांगता है। X पर पोस्ट करने के बाद पीड़ित के पास एक डायरेक्ट मैसेज आता है। इसके बाद दोनों के बीच में फोन कॉल पर बात भी होती है। फिर स्कैमर्स मदद करने का वादा करता है। फोन कॉल पर बातचीत के दौरान स्कैमर्स विक्टिम को अपने फोन में एक ऐप इंस्टॉल करने को कहता है इसके बाद वह विक्टिम से ऐप पर कुछ क्यूमेंट और बैंक डिटेल्स मांगता है। 

फोन में ऐप इंस्टॉल करने के साथ स्कैमर्स को विक्टिम के फोन का रिमोट एक्सेस मिल गया। इसके बाद स्कैमर्स ने यूजर्स के बैंक डिटेल्स को एक्सेस कर लिया। इसके बाद उनके नाम से दो लोन लठा लिए। फिर पीड़ित को मैसेज मिला, जिसमें पता चला कि स्कैमर्स ने उनके नाम से लोन पास करा लिया और उन्हें ठघ लिया है। इसके बाद वह पुलिस के पास गया और पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़