स्विस आइस हॉकी स्टार चापोट का कोविड-19 के कारण निधन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 8 2020 11:06AM
स्विस आइस हॉकी स्टार स्पोट का कोविड-19 के कारण निधन हो गया।आईआईएचएफ ने कहा, ‘‘चापोत स्विट्जरलैंड के फ्रेंच भाषी क्षेत्र के रहने वाले दिग्गज हाकी खिलाड़ी थी और उन्हें साठ के दशक में मध्यपंक्ति के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता था।
ज्यूरिख। स्विट्जरलैंड की तरफ से 100 से अधिक मैच खेलने वाले पूर्व आइस हाकी खिलाड़ी रोजर चापोत का कोविड-19 बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। अंतरराष्ट्रीय आइस हाकी महासंघ (आईआईएचएफ) ने कहा कि चापोत का दो सप्ताह पहले अस्पताल में इलाज किया गया था। उसके बाद वह घर लौट आये थे लेकिन एक अप्रैल को उनकी हालत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें आपात चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था।
इसे भी पढ़ें: युवराज ने रोहित से कहा, अब टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत नहीं होती
आईआईएचएफ ने कहा, ‘‘चापोत स्विट्जरलैंड के फ्रेंच भाषी क्षेत्र के रहने वाले दिग्गज हाकी खिलाड़ी थी और उन्हें साठ के दशक में मध्यपंक्ति के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़