एक बार फिर नाकाम रहे ऋषभ पंत, मोहाली में यूं गंवाया विकेट
पंत द्वारा विकेट गंवाए जाने के बाद से उन्हें लगातार ट्विटर यूडर्स ट्रोल कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि उन्होंने अभी तक टी20 मुकाबले में अपने बल्ले का दम नहीं दिखाया है।
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे टी20 मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया है। लेकिन इस जीत के बावजूद टीम इंडिया काफी टेंशन में है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आउट हो जाने के बाद चौथे नंबर पर पंत को खेलने का मौका दिया गया लेकिन केयरलेस शॉट्स सलेक्शन कर उन्होंने महज 4 रन में ही अपना विकेट गंवा दिया।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर कोहली बने T20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
पंत द्वारा विकेट गंवाए जाने के बाद से उन्हें लगातार ट्विटर यूडर्स ट्रोल कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि उन्होंने अभी तक टी20 मुकाबले में अपने बल्ले का दम नहीं दिखाया है। अभी तक पंत ने टी20 इंटरनैशनल की 9 पारियों में कुल 21 के औसत से महज 149 रन बनाए हैं। जिनमें 4, 40*, 28, 3, 1, 0, 4, 65* और 4 रन शामिल हैं। उन्होंने प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो 9 पारियों में उन्होंने महज एक अर्धशतक जड़ा है।
इसे भी पढ़ें: किंग कोहली के कमाल से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
सिलेक्टर्स ने महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दांव खेला था लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन देखने के बाद लग रहा है कि जल्द ही ईशान किशन को या फिर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। ज्ञात हो तो बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए तीन पसंद ऋषभ पंत, संजू सैमसन और ईशान किशन हैं।
2nd T20I. 13.4: WICKET! R Pant (4) is out, c Tabraiz Shamsi b Bjorn Fortuin, 104/3 https://t.co/IApWLYbmDZ #IndvSA @Paytm
— BCCI (@BCCI) September 18, 2019
अन्य न्यूज़