आज से 38वें नेशनल गेम्स का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, ओपनिंग सेरेमनी पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

38th National Games 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 28 2025 12:54PM

देहरादून में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। शाम करीब 6 बजे देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे। जबकि जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज ग्रुप के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा।

28 जनवरी से देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। शाम करीब 6 बजे देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे। जबकि जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज ग्रुप के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा। 

पीएम मोदी शाम 6 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित समारोह में खेलों की शुरुआत करेंगे। पीएम के सामने 35 टीमों के एथलीट परेड करेंगे। उत्तराखंड के रहने वाले इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उन्हें मशाल सौंपेंगे। राष्ट्रीय खेल 14 फरवरी तक चलेंगे। 

वहीं खेलों के शुभारंभ के दौरान सीएम पु्ष्कर धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मेंत्री रक्षा निखिल खड़से, खेल मंत्री रेखा आर्या, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद रहेंगी।

बता दें कि, उत्तराखंड के 19 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। खेलों में देश के 28 राज्य एवं विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों के 11340 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। साथ ही इस दौरान राष्ट्रीय खेलों में देशभर से उत्तराखंड पहुंचने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों को पहाड़ के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का भी मौका मिलेगा। भरपूर कंडाली का साग, झंगोरा राइस, तिल खिचड़ी, चना दाल फाणू, झंगोरा की खिचड़ी, गहत की दाल, आलू की थिच्यौणी, आलू गुटुक और बाड़ी खिलाड़ियों को लंच और डिनर में परोसा जाएगा।

 राज्यों के कितने खिलाड़ी

आंध्र प्रदेश- 294

अंडमान व निकोबार- 28

अरुणाचल प्रदेश- 43

असम-301

बिहार-196

चंडीगढ़-205

छत्तीसगढ़-294

दादर एंव नागर हवेली-13

दिल्ली-633

गोवा-172

गुजरात-354

हरियाणा-207

जम्मू-कश्मीर-47

झारखंड-201

कर्नाटक-681

केरल-596

मध्यप्रदेश-472

महाराष्ट्र-822

मणिपुर-387

मेघालय-53

मिजोरम-74

नागालैंड-10

ओडिशा-423

पांडुचेरी-56

पंजाब-479

राजस्थान-511

सिक्किम-33

तमिलनाडु-624

त्रिपुरा-20

उत्तर प्रदेश-393

पश्चिम बंगाल-411

तेलंगाना-282

लद्धाख-7

सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड-437

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़