सऊदी अरब के क्लब के साथ जुड़ेंगे Lionel Messi, Cristiano Ronaldo के सामने खेलते आएंगे नजर
मेसी सउदी अरब के इस क्लब की ओर से मिले ऑफर को स्वीकार करते हैं तो फैंस के लिए ये काफी उत्साहजनक होगा। दरअसल वर्तमान में अल नास्र क्लब के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी जुड़े हुए है जो की अरब क्लब है।
लियोनेल मेसी वर्तमान में पेरिस सेंट जर्मन की ओर से खेलते दिखाई दे रहे है मगर क्लब और मेसी का साथ अधिक दिनों लंबा जाता नहीं दिख रहा है। दोनों का भविष्य एक साथ में काफी अनिश्चित दिख रहा है। आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक लियोनेल मेसी वर्तमान में क्लब से सिर्फ कुछ ही महीनों के लिए जुड़े रहेंगे। वहीं इस कॉन्ट्रैक्ट को दोराबा रिन्यू किए जाने की कोई संभावना नजर नहीं आई है।
माना जा रहा है कि फॉरवर्ड लियोनेल मेसी को सऊदी प्रो लीग के अल हिलाल से एक आकर्षक प्रस्ताव मिला है। इतालवी पत्रकार फैब्रिज़ियो रोमानो ने सूचित किया है कि अल हिलाल अर्जेंटीना के सुपरस्टार को €400m जितना भुगतान करने को तैयार है। हालांकि, रोमानो ने ये संभावना भी जताई है कि अल हिलाल से इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी मेसी की प्राथमिकता यूरोप में खेलना हो सकती है।
गौरतलब है कि लियोनेल मेसी कतर में आयोजित हुए फीफा विश्व कप में विजयी होने के बाद से पेरिस के साथ एक नए कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होने को लेकर भी चर्चा कर रहे है। ये भी संभावना जताई जा रही है कि लियोनेल मेसी पैरिस सेंट जर्मन क्लब के साथ अपने अनुबंध को गर्मियों से आगे तक के लिए लेकर जा सकते है। दरअसल बीते महिने जब पेरिट संट जर्मन को चैंपियंन लीग से बाहर किया गया था उसके बाद से स्थिति काफी बदल गई है। अब ऐसा लगता है कि अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान पार्क डेस प्रिंसेस में बने रहने के इच्छुक नहीं हैं।
दिलचस्प बात यह है कि एमएलएस क्लब इंटर मियामी ने भी लियोनेल मेसी को साइन करने में दिलचस्पी दिखाई है। अगर लियोनेल मेसी पीएसजी को छोड़ते हैं तो एमएलएस क्लब भी मेसी को अपने साथ शामिल करने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं सऊदी प्रो लीग के अल हिलाल द्वारा लगाई गई इस बोली के बाद मेसी के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें भी तेज हो गई है।
भिड़ेंगे दो दिग्गज
खास बात है कि अगर मेसी सउदी अरब के इस क्लब की ओर से मिले ऑफर को स्वीकार करते हैं तो फैंस के लिए ये काफी उत्साहजनक होगा। दरअसल वर्तमान में अल नास्र क्लब के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी जुड़े हुए है जो की अरब क्लब है। अगर दोनों दिग्गज खिलाड़ी सउदी अरब के अलग अलग क्लबों में शामिल होकर खेलेंगे तो फुटबॉल फैंस दोनों को आमने सामने भिड़ता देख सकेंगी।
वहीं लियोनेल मेसी के मूगल ग्रुप यानी बार्सिलोना की बात करें तो वो इस दिग्गज विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी को स्पेन में वापस लाने के इच्छुक है। कुछ दिनों पहले क्लब के उपाध्यक्ष राफेल युस्ते ने पुष्टि की कि वे कैंप नोउ में संभावित वापसी के लिए अर्जेंटीना फॉरवर्ड के प्रतिनिधियों के संपर्क में थे।
अन्य न्यूज़