अगर प्रशंसक कहते हैं कि मैं सुपरहीरो हूं तो मैं खुश हूं: एवेंजर्स फैन आंद्रे रसेल

being-called-superhero-makes-me-happy-avengers-fan-andre-russell

एवेंजर्स की सीरीज ने विश्व भर में धूम मचा रखी है लेकिन रसेल जिस तरह से शॉट मारते हैं वह भी अविश्वसनीय है और इसलिए प्रशंसक उन्हें एवेंजर्स के नायकों की तरह सुपरहीरो कहने लगे हैं।

कोलकाता। आंद्रे रसेल और एवेंजर्स की तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन आईपीएल में अपनी धमाकेदार पारियों के कारण इस कैरेबियाई ऑलराउंडर को भी अपने पसंदीदा नायकों की तरह ‘सुपरहीरो’ कहलाने से खुशी होती है। 

इसे भी पढ़ें: क्विंटन डिकाक ने MI की हार पर कहा, हार्दिक को दूसरे छोर से नहीं मिली मदद

एवेंजर्स की सीरीज ने विश्व भर में धूम मचा रखी है लेकिन रसेल जिस तरह से शॉट मारते हैं वह भी अविश्वसनीय है और इसलिए प्रशंसक उन्हें एवेंजर्स के नायकों की तरह सुपरहीरो कहने लगे हैं। वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर की धमाकेदार पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को यहां आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को हराकर हार का क्रम तोड़ा। 

इसे भी पढ़ें: आंद्रे रसेल के आलराउंड खेल से केकेआर ने मुंबई इंडियन्स को हराया

रसेल ने मैच के बाद कहा कि हां मैं एवेंजर्स का प्रशंसक हूं। मैं कुछ समय से इसे देख रहा हूं। अगर प्रशंसक कहते हैं कि मैं सुपरहीरो हूं तो मैं खुश हूं। उन्होंने कहा कि हाथ और आंखों का तालमेल बल्ले की अच्छी गति और संतुलन महत्वपूर्ण होता है। मैं अपने कंधों से काफी ताकत पैदा करता हूं। इस तरह के शॉट खेलने के लिये आपके शरीर का फिट और मजबूत होना जरूरी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़