आस्ट्रेलिया ने चेक गणराज्य को हराया, डेविस कप सेमीफाइनल में पहुंचा

Davis Cup
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

थॉमस माचाक ने पहले एकल में जोर्डन थॉम्पसन को 6-4, 7-5 से हराकर चेक गणराज्य को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद डि मिनॉर ने जिरी लेहेका को 4-6, 7-6 (2) 7-5 से हराकर आस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

आस्ट्रेलिया ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर डेविस कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आस्ट्रेलिया ने इस तरह लगातार दूसरे साल अंतिम चार में जगह बनायी।

एलेक्स डि मिनॉर ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी कर आस्ट्रेलियाई की उम्मीद जीवंत रखीं। फिर मैक्स पुर्सेल और मैथ्यू एबडेन ने निर्णायक युगल मैच जीत लिया जिससे आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की जिसमें शुक्रवार को टीम का सामना फिनलैंड से होगा।

थॉमस माचाक ने पहले एकल में जोर्डन थॉम्पसन को 6-4, 7-5 से हराकर चेक गणराज्य को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद डि मिनॉर ने जिरी लेहेका को 4-6, 7-6 (2) 7-5 से हराकर आस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

फिर पुर्सेल और एबडेन की जोड़ी ने एडम पावलासेक और लेहेका को युगल में 6-4, 7-5 से पराजित किया। फिनलैंड ने मंगलवार को गत चैम्पियन कनाडा को 2-1 से हराकर उलटफेर करते हुए अंतिम चार में जगह बनायी थी। दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को जबकि फाइनल रविवार को खेला जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़