गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के मौके पर गोरखपुर के मोहद्दीपुर में गोपाल मंदिर में दर्शन किए और फिर गोरखपुर की रामनगर कॉलोनी में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और जनता से कमल के निशान को दबाने की अपील की।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के मौके पर गोरखपुर के मोहद्दीपुर में गोपाल मंदिर में दर्शन किए और फिर गोरखपुर की रामनगर कॉलोनी में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की रामनगर कॉलोनी में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/lio5dp3bBn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
इसे भी पढ़ें: उन्नाव में सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया
मुख्यमंत्री ने दाखिल किया नामांकन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। योगी के नामांकन के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे। गोरखपुर से पांच बार सांसद (1998-2017) रह चुके गोरक्षपीठ के महंत एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी।
अन्य न्यूज़