राहुल गांधी ने पैंगोंग के पास चीनी पुल को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक, पूछा क्या पीएम कभी इस बारे में बात करेंगे?

Will the PM ever talk about the national security on the countrys borders:Rahul

राहुल गांधी ने कहा कि,क्या देश की सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक पर प्रधानमंत्री कभी बात करेंगे।उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गत बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई,जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ की घटना की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को उन कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री देश की सीमाओं पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक’ पर कभी बात करेंगे। उन्होंने ‘पैंगोंग सो’ और ‘चाइना’हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘हमारी सीमाओं पर जो हो रहा है, वह राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक है। क्या प्रधानमंत्री कभी इस बारे में बात करेंगे?’’ राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: NEET-PG काउंसलिंग के लिए SC से मिली हरी झंडी, इस साल जारी रहेगा OBC और EWS आरक्षण

उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गत बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए। वह पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़