क्या अपनी पार्टी बनाएंगे प्रशांत किशोर? ट्वीट के बाद कयासों का दौर, कही यह बड़ी बात

Prashant Kishor
अंकित सिंह । May 2 2022 10:23AM

अपने ट्वीट में प्रशांत किशोर ने लिखा कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने 10 साल के रोलरकोस्टर की सवारी का नेतृत्व किया! आज जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि समय आ गया है कि असली मालिकों के बीच जांए।

देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर क्या अपनी नई पार्टी का गठन करने जा रहे हैं? प्रशांत किशोर का एक ट्वीट आया जिसके बाद से इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं। अपने ट्वीट में प्रशांत किशोर ने लिखा कि अब मुद्दों और जनसुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर यानी कि जनता तक जाने का समय आ गया है। दरअसल, हाल में ही इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया। कांग्रेस की ओर से भी प्रशांत किशोर को लेकर एक सॉफ्ट कॉर्नर रखी गई थी। उन्होंने 2024 चुनाव को लेकर कांग्रेस के समक्ष एक प्रेजेंटेशन दिया था। हालांकि इस पर बात बन नहीं पाई और प्रशांत किशोर आखिर में कांग्रेस में शामिल नहीं हुए।

अपने ट्वीट में प्रशांत किशोर ने लिखा कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने 10 साल के रोलरकोस्टर की सवारी का नेतृत्व किया! आज जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि समय आ गया है कि असली मालिकों के बीच जांए। यानी लोगों के बीच ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और 'जन सुराज' की पथ पर अग्रसर हो सकें। # शुरुआत बिहार से। दरअसल, प्रशांत किशोर इस वक्त बिहार में ही हैं। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर बिहार से ही अपनी राजनीति की नई शुरुआत कर सकते हैं। सवाल यही है कि आखिर प्रशांत किशोर अपनी पार्टी का गठन कर रहे हैं तो उसका लॉन्च वह कब करेंगे। फिलहाल प्रशांत किशोर की कंपनी कई राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति पर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: तीसरा या चौथा मोर्चा नहीं जीत सकता है चुनाव, प्रशांत किशोर ने किए चौंका देने वाले दावे

प्रशांत किशोर ने अपनी चुनावी रणनीति की शुरुआत 2014 के लोकसभा चुनाव से की थी जब उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी के लिए रणनीति बनाए थे। उसके बाद उनकी भाजपा से दूरी हुई और वह मोदी के उस वक्त धुर विरोधी रहे नीतीश कुमार के साथ हो लिए। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने नीतीश और लालू यादव के लिए रणनीति बनाई और महागठबंधन को बिहार में जीत दिलवाई। उसके बाद कई राजनीतिक दलों के लिए प्रशांत किशोर लगातार रणनीति बनाते रहे हैं। हाल में ही हुए बंगाल चुनाव के समय वह ममता बनर्जी के साथ थे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के लिए बंगाल में रणनीति बनाई थी। इसके अलावा वे कांग्रेस से भी संपर्क में रहे और 2024 को लेकर विपक्षी दलों से मुलाकात भी कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़