ईंधन को लेकर गहलोत पर बरसे केंद्रीय मंत्री शेखावत, बोले- जब पंजाब वैट कम कर सकती है तो राजस्थान क्यों नहीं ?

Gajendra Singh Shekhawat

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री के फैसले की प्रशंसा की है। कई राज्यों ने इस फैसले में सहमति दी। अशोक गहलोत से मैं पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की पंजाब सरकार वैट कम कर सकती है तो राजस्थान सरकार क्यों नहीं ?

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस की पंजाब सरकार वैट कम कर सकती है तो राजस्थान सरकार क्यों नहीं ? दरअसल, अशोक गहलोत ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बयान दिया था। 

इसे भी पढ़ें: क्या खत्म होगा गहलोत-पायलट के बीच चल रहा घमासान ? कांग्रेस आलाकमान ने निकाला सुलह का फॉर्मूला 

गहलोत पर बरसे शेखावत

मुख्यमंत्री ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं और हम केंद्र सरकार इसकी कीमतों में और कटौती करने की मांग करते हैं। अगर केंद्र सरकार ईंधन की कीमतों में कमी करती है तो राज्यों में भी कीमत कम हो जाएगी। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत का बयान सामने आया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री के फैसले की प्रशंसा की है। कई राज्यों ने इस फैसले में सहमति दी। अशोक गहलोत से मैं पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की पंजाब सरकार वैट कम कर सकती है तो राजस्थान सरकार क्यों नहीं ?

इसे भी पढ़ें:  अशोक गहलोत की दावेदारी हुई मजबूत, वसुंधरा के बिना भाजपा की राह मुश्किल  

गहलोत ने सोनिया को दी जानकारी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के मौजूदा हालात की जानकारी देने के लिए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के पास आए हुए थे। इस दौरान गहलोत मंत्रिमंडल के फेरबदल के बारे में भी चर्चा हुई। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने मंत्रिमंडल फेरबदल का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़