PM मोदी के गढ़ गुजरात में केजरीवाल को था किस बात का डर? लोगों से पहले ही उतरवा लिए जूते-चप्पल

Kejriwal
अभिनय आकाश । Jun 14 2021 7:27PM

केजरीवाल ने गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। केजरीवाल के गुजरात दौरे की सबसे खास बात ये रही कि आप संयोजक के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले इसमें शामिल होने आए पत्रकारों, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों से जूते-चप्पल बाहर ही उतरवा लिए गए।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। अपनी पार्टी को विस्तार देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यलय का उद्घाटन किया। आप का नया प्रदेश मुख्यालय आश्रम रोड पर स्थित है। इस मौके पर केजरीवाल ने गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्तारूढ़ भाजपा के प्रभावी विकल्प के तौर पर पेश करने की कवायद के साथ अहमदाबाद में दस्तक दी। 

इसे भी पढ़ें: पाटीदारों को लुभाने के प्रयास में AAP, हार्दिक पटेल को गुजरात का बना सकते हैं चेहरा

केजरीवाल के गुजरात दौरे की सबसे खास बात ये रही कि आप संयोजक के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले इसमें शामिल होने आए पत्रकारों, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों से जूते-चप्पल बाहर ही उतरवा लिए गए। नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों से जूते-चप्पल बाहर ही उतरवा लिए गए थे। केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में के दौरान केवल कुछ पुलिसकर्मी ही जूते पहने हुए ही नजर आए।

हमलों की आशंका के मद्देनजर जूते-चप्पल बाहर ही उतरवा लिए?

पिछले लगभग एक दशक की राजनीति में अरविंद केजरीवाल पर दर्जनों बार हमला हो चुका है, जिसमें कभी थप्पड़, कभी स्याही तो कभी लाल मिर्च का इस्तेमाल किया गया। 18 अक्टूबर 2011 में लखनऊ में एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर चप्पल से हमला किया था। नवंबर 2013 में उन पर स्याही फेंकी गई थी। 2014 में अहमदाबाद में अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे।अप्रैल 2014 में अरविंद केजरीवाल को एक ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ जड़ दिया था।26 दिसंबर 2014 को दिल्ली में एक रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल पर अंडे भी फेंके गए थे। खबर की मानें तो केजरीवाल पर हमले की आशंका से लोगों के जूते-चप्पल उतरवा लिए गए, ऐसी संभावना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़