West Bengal: कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

nithish pramanik
ANI
अंकित सिंह । Jun 17 2023 4:55PM

प्रमाणिक ने आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर जब उनका काफिला दिनहाटा से गुजर रहा था, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर हमला किया, भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया और यहां तक ​​कि उनके वाहनों को निशाना बनाकर तीर चलाए।

इस साल दूसरी बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर शनिवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में हमला किया गया। यह दावा बंगाल भाजपा की ओर से किया गया है। 25 फरवरी को हुई पहली घटना के बाद यह दूसरी बार है जब प्रमाणिक के काफिले पर दिनहाटा इलाके में हमला किया गया। बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक वार-पलटवार का दौर जारी है। वहां से हिंसा की भी खबरे आ रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'हिंसा और बंगाल एक दूसरे का पर्यायवाची', कैलाश विजयवर्गीय बोले- वहां आम नागरिक को कोई संरक्षण नहीं

प्रमाणिक का आरोप

प्रमाणिक ने आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर जब उनका काफिला दिनहाटा से गुजर रहा था, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर हमला किया, भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया और यहां तक ​​कि उनके वाहनों को निशाना बनाकर तीर चलाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता है, हमारी गाड़ी पर तीर मारा गया। कहीं बम मारे जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था को हर दिन तोड़ा जा रहा है। पुलिस के सामने यह हो रहा है। हम आगे नहीं जा पा रहे, तृणमूल विधायक BDO कार्यालय में बैठे हुए हैं, एक विधायक BDO कार्यालय में कैसे बैठ सकते हैं? नामांकन पत्रों की जांच सेंट्रल फोर्स की निगरानी में होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: भूटान-सिलीगुड़ी-बांग्लादेश गलियारे के विकास से पड़ोसी देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा

कब हुई घटना

कूचबिहार के दिनहाटा में नामांकन पत्रों की जांच के के दौरान BDO कार्यालय भवन की ओर जाने के समय यह घटना हुई है। हालांकि, दिनहाटा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक और राज्य के मंत्री उदयन गुहा ने प्रमाणिक के आरोपों को खारिज कर दिया है और केंद्रीय मंत्री पर क्षेत्र में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। गुहा ने कहा, "क्षेत्र में नामांकन पत्रों की जांच शांतिपूर्ण तरीके से हो रही थी, तभी प्रमाणिक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला करना शुरू कर दिया।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़