पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 28 2023 8:33AM
अस्पताल ने एक बुलेटिन में कहा कि मलिक (66) की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें करीबी निगरानी और जांच के लिए भर्ती कराया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि उनका सीटी स्कैन, एमआरआई और रक्त जांच की गई।
पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को उच्च रक्त शर्करा और गुर्दे की समस्याओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अदालत में सुनवाई के दौरान बेहोश हुए मलिक को कथित राशन वितरण घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को 10 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया।
अस्पताल ने एक बुलेटिन में कहा कि मलिक (66) की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें करीबी निगरानी और जांच के लिए भर्ती कराया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि उनका सीटी स्कैन, एमआरआई और रक्त जांच की गई।
इससे पूर्व एक अधिकारी ने बताया था कि राज्य के वन मंत्री यहां बैंकशाल अदालत के अंदर सुनवाई के दौरान बेहोश हो गए और उन्हें तत्काल चिकित्सा देखभाल के लिए एक अस्पताल ले जाया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़