Uttar Pradesh: कौशांबी में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

 Youth dies
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने बताया कि युवक के हाथ में धातु का एक पाइप था, जो उसके ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार से छू गया और करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कौशांबी। जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गईं पुलिस ने बताया कि युवक के हाथ में धातु का एक पाइप था, जो उसके ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार से छू गया और करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि महिपाल (42) नल लगाने के लिए जमीन में खुदाई का काम करता था।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: खुद को पीएमओ का अधिकारी बताने वाले ठग पटेल पर घर हड़पने का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक धातु की पाइप उसके हाथ में थी, जो हाई टेंशन तार से छू गई और महिपाल की करंट लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़