Uttar Pradesh: बुलंदशहर में जाली मुद्रा रखने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

 fake currency
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ककोड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्तियों के पास नकली नोट हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ लिया

बुलंदशहर। जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जाली मुद्रा रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ककोड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्तियों के पास नकली नोट हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा आरोपी फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें: टिपरा मोथा ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन्हें हल किया जाना चाहिए: हिमंत विश्व शर्मा

उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से नकली नोट बरामद किए गए और उसकी पहचान रिंकू के रूप में की गई है। रिंकू ने पुलिस को बताया कि भागने वाले संदिग्ध का नाम सागर है। सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फरीदाबाद (हरियाणा) जिले के छांयसा थाना इलाके के माडिया मोहल्ले के रहने वाले हैं और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़