Tawang में भारत-चीन झड़प को लेकर संसद में हंगामा, नहीं चल सका प्रश्नकाल, अमित शाह ने की विपक्ष की निंदा
अपने बयान में अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया। मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा कि रक्षा मंत्री संसद में इस (तवांग फेसऑफ) पर बयान देंगे।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर संसद में हंगामा जारी है। आज संसद के दोनों सदनों में विपक्ष जबरदस्त तरीके से सरकार पर हमलावर रहा। विपक्ष ने संसद में जबरदस्त हंगामा किया है। हालांकि, विपक्ष के इस कृत्य की गृह मंत्री अमित शाह ने निंदा की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि संसद का प्रश्नकाल नहीं चलने देना निंदनीय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन पर कांग्रेस का रवैया दोहरा है। अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से पैसे मिले हैं। भारत की 1 इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं हुआ है। झड़प के वक्त भारतीय सैनिकों ने अपना जज्बा दिखाया है। कुछ ही समय में चीनी सैनिकों को खदेड़ भेजा गया।
इसे भी पढ़ें: Tawang Clash | अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर में भारत-चीन की झड़प को लेकर राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, NSA डोभाल-CDS, तीनों सेना प्रमुख रहे मौजूद
अपने बयान में अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया। मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा कि रक्षा मंत्री संसद में इस (तवांग फेसऑफ) पर बयान देंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैंने प्रश्नकाल की सूची देखी और प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे (कांग्रेस की) चिंता समझ में आई। सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था।
इसे भी पढ़ें: China को टक्कर देने के लिए मोदी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में किया ये काम, जानें कैसे साबित होगा गेमचेंजर
भाजपा नेता ने आगे कहा कि अगर वे अनुमति देते तो मैं संसद में जवाब देता कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2007 के दौरान चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये का अनुदान मिला, जो एफसीआरए के अनुसार उचित नहीं था। इसलिए नियमानुसार गृह मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन रद्द किया। आपको बता दें कि कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए मंगलवार को लोकसभा में हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अन्य न्यूज़