Udhayanidhi Stalin ने करुणानिधि के नाम पर ‘स्पोर्ट्स किट’ वितरित करने की योजना शुरू की

Udhayanidhi Stalin
ANI

करुणानिधि को उनकी बहुमुखी प्रतिभाओं की वजह से उन्हें ‘कलैगनार’ कहा जाता है। योजना के अनुसार, गांवों में युवाओं को क्रिकेट, फुटबॉल, सिलंबम और शतरंज सहित विभिन्न खेलों के लिए ‘स्पोर्ट्स किट’ दिए जाएंगे।

तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राज्य की 12,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में युवाओं को ‘स्पोर्ट्स किट’ मुहैया करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के नाम पर रविवार को यहां एक योजना शुरू की।

योजना का नाम उदयनिधि के दिवंगत दादा एम करुणानिधि के नाम पर कलैगनार स्पोर्ट्स किट रखा गया है। यह योजना करुणानिधि की जन्मशती के उपलक्ष्य में शुरू की गई है।

करुणानिधि को उनकी बहुमुखी प्रतिभाओं की वजह से उन्हें ‘कलैगनार’ कहा जाता है। योजना के अनुसार, गांवों में युवाओं को क्रिकेट, फुटबॉल, सिलंबम और शतरंज सहित विभिन्न खेलों के लिए ‘स्पोर्ट्स किट’ दिए जाएंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 86 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कार्यान्वित की जा रही इस पहल के तहत कुल 12,620 ग्राम पंचायतें शामिल की जाएंगी।

यहां कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि योजना का उद्देश्य राज्यभर में खेलों को लोकप्रिय बनाना है और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) इसे उच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़